Friday, 19 February 2016

गुप्ता जी की खटिया

गुप्ता जी के पड़ौसी तिवारी जी के यहाँ मेहमान आये।
उन्हें खटिया की जरूरत पड़ी तो वे एक खटिया

माँगने गुप्ता जी के घर गये।
गुप्ता जी ने असमर्थता जताते हुए कहा - यार माफ करना, घर में सिर्फ दो ही खटिया है -


एक पर मैं और बेटा सोते हैं
और दूसरी पर मेरी पत्नि और बहूरानी।
तिवारी जी - यार खटिया न दो, कोई बात नहीं,
पर सोया तो ढंग से करो।

      

No comments:

Post a Comment