Tuesday, 8 March 2016

समोसे पर राजनीति

मोदी -1 समोसा देना।
समोसेवाला – चटनी कौन सी? लाल या हरी?
मोदी – लाल। हरी चटनी मत डालना।

मीडिया – मोदी ने “हरी” चटनी को मना क्यों किया, क्या यही secularism है..?

कांग्रेस – ये समोसे का अपमान है, इस्तीफ़ा इस्तीफ़ा..!!

दिग्विजय सिंह – मैं तो बचपन में दूध की जगह हरी चटनी पिया करता था।
 
केजरीवाल – आप पार्टी इसका विरोध करेगी, सारे आपिये कल 1-1 किलो हरी चटनी पी कर धरना देंगे।

ओवैसी – ये भगवाकरण हम नहीं सहेंगे।

मायावती : मोदी जी ने दलित के हाथ की हरी चटनी नहीं ली।

नीतीश – मैं तो पहले ही कहता था की मोदी को खून पसंद है। लाल रंग की चटनी लेने से ये सिद्ध हो गया।

आमिर खान – ये देश हरी चटनी खाने लायक नहीं है में देश छोड़ना चाहता हूँ।

अनुपम खेर – आमिर खान उस देश चले जायें जहाँ सिर्फ हरी चटनी मिलती हो।


समोसे वाला- ये बाहर इतना शोर कैसा हो रहा है?
मोदी – छोड़ ना, रोज़ का ड्रामा है इनका,
1 समोसा और दे, लाल चटनी ज्यादा डालना…!!!


      

No comments:

Post a Comment