
वाले एक आदमी को खूब पीटा ..
..
बात पँचायत तक पहुँच गई
..
पँचायत मेँ पठान से पूछा गया
कि तुमने इस आदमी को क्यों मारा ?
पठान - ये आदमी पुरे मोहल्ले
मेँ कहता रहता है
अच्छे काम करो तुम्हेँ
जन्नत मिलेगी .
..
सरपंच - तो ठीक ही तो
कहता है ये ..
..
अब पिटने की बारी सरपँच
की थी ..
अब सरपँच को क्योँ मारा ?
पठान ने बताया - ओये
"जन्नत" हमारी बेगम का
नाम है !


No comments:
Post a Comment