Wednesday, 30 March 2016

न दिखू तो आपको अच्छा लगेगा

एक बार एक पति से उसकी पत्त्नी ने पूछा की मैँ अगर 4-5 दिन न दिखू तो आपको अच्छा लगेगा??
पति एक दम से मन ही मन में खुश होने लगा ....और उस से रहा नहीं गया और बोल दिया "हाँ अच्छा लगेगा"
फिर तो पत्त्नी.
Monday को नहीं दिखी,
Tuesday को नहीं दिखी,
Wednesday को नहीं दिखी,
Thursday को भी नहीं दिखी,


Friday को जब आँखों से सूजन कम हुई फिर थोड़ी थोड़ी दिखी.. 😛😃

      

No comments:

Post a Comment