Friday, 13 May 2016

सास, बहु और पप्पू

एक #बहु और एक #सास, और उनके पुत्र श्री पप्पू, बैठे थे.
अचानक माँ ने कहा - " बेटा कल्पना करो कि
हम और #बहू दोनों गंगा जी नहाने जाएँ, हमारा पैर फिसल जाए, और हम दोनों डूबने लग जाएँ, तो तू अपना धर्म कैसे निभाएगा ?
डूबती हुई माँ और #बीबी में किसको बचाएगा ??" .

पप्पू परेशान !
उसके दिमाग में कोई युक्ति नहीं आई ! क्योंकि,
एक तरफ था कुआँ और दूसरी तरफ थी खाई !
अचानक #बीबी ने मुँह खोला और यूँ बोली - "हे मेरे पतिदेव,
आप अपना धर्म श्रवण कुमार की तरह निभाना।
डूबती हुई माँ और बीबी में अपनी माँ को ही बचाना।
माँ की ममता की लाज को मत लज्जाना ।
अरे हमारा क्या है हम तो जवान हैं,
मौत से भी जूझ जाएँगे और हमें बचाने के लिए तो
जिन्हे तैरना नहीं आता, साले वो भी कूद जाएँगे।"


      

No comments:

Post a Comment