Sunday, 22 May 2016

मेरी बेइज़्ज़ती कर दी

एक आदमी जब ससुराल से
बीवी लेकर चलने
लगा तो उसकी सास ने उसको 100 रूपये दिए ।

लेकिन घर पहुँचते ही उसने पत्नी से
कहा तेरी माँ ने मेरी बेइज़्ज़ती कर दी
मैं 150 रूपये के केले लेकर गया था और उन को मुझे 100
रूपये पकड़ाते शरम नहीं आयी ।

इतना सुनकर पत्नी माथा पकड़कर बैठ गयी
और बोली तू मुझे लेने गया था या वहाँ केले बेचने गया था

      

No comments:

Post a Comment