Wednesday, 25 May 2016

आप ही का बेटा है

एक आदमी अपने #बेटे के लिए एक रोबोट लाया जो झूठ बोलने पर थप्पड़ मारता था।
#बेटा :- #पापा आज मै स्कूल नही जाऊगां, मेरे पेट मे दर्द है।
(#बेटे को पड़ी सट्टाक....)

#पापा :- देखा तुने झूठ बोला इसलिए तुझे सज़ा मिली,
मै जब तेरे जितना था तो मै कभी झूठ नही बोलता था।
( #पापा को भी पड़ी सट्टाक.... )

पत्नी :- (हंसते हुए बोली) आप ही का #बेटा है।
(मम्मी को भी पड़ी सट्टाक.... )
चारो ओर सन्नाटा...


      

No comments:

Post a Comment