Saturday, 5 March 2016

ऐसे पी जाती है कोल्ड ड्रिंक

एक बूढ़ी औरत फिल्म देखने गई वो कभी 15 मिनट में कभी 20 मिनट में कोल्ड ड्रिंक की कैन में मुंह लगाती और फिर कैन वहीं रख देती।

पास बैठा संता यह देखकर परेशान हो गया,
उसने कैन उठाई और एक बार में ही खाली कर दी और बोला- 

ऐसे पी जाती है कोल्ड ड्रिंक आंटी जी।

बुढिया- लेकिन बेटा तुमसे किसने कहा कि कैन में ड्रिंक थी, 

मैं तो उसमें पान थूक रही थी।

      

No comments:

Post a Comment